आज तक समझ नहीं आया कि

डाक्टर के यहाँ मरीज़ के बैठने के लिये हमेशा एकदम अलग तरह का गोल छोटा सा स्टील का स्टूल क्यूँ होता है । 😳

जब छोटे थे और जब भी कभी बीमार होते थे तो डाक्टर के यहाँ जाते थे तो उस स्टील के स्टूल को देखकर सोचते थे कि मरीज़ के लिये कुर्सी की बजाय स्टूल क्यूँ रहता है । कभी कभी सोचते थे कि शायद डाक्टर के पास पैसा कम पड़ गया होगा इसलिये स्टूल रखा है । 😊

चाहे शहर बड़ा हो या छोटा या चाहे गाँव ही क्यूँ ना हो हर जगह और हर हॉस्पिटल में वो चाहे बड़ा हो या छोटा हर जगह मरीज़ के लिये स्टील का स्टूल ही रहता है । जहाँ तक हम सोचते है ये मरीज़ को कुछ अलग सा महसूस कराने के लिये ही ये स्पेशल स्टूल रखा जाता है ।

अरे भाई अगर कुर्सी रख दी जायेगी को क्या मरीज़ मरीज़ नहीं रहेगा ।

Comments

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

जीवन का कोई मूल्य नहीं

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन