Daryaganj in aerocity


Daryaganj in aerocity पढ़कर चौंकिए मत । 

दरअसल में daryaganj एक रेस्टोरेंट का नाम है जो कि एयरोसिटी में है । 

यूं तो एक दो बार हम लोगों ने वहां से खाना मंगाया है ( home delivery ) और चूंकि हम लोगों को वहां का खाना बहुत पसंद आया था तो सोचा कि इस बार अपनी शादी की वर्षगांठ के मौके पर वहीं खाना खाने जाया जाए।


बस फिर क्या था पिछले हफ्ते यानी कि बाईस अक्टूबर को प्लान के मुताबिक     अपनी शादी की वर्षगांठ पर हम सपरिवार दरियागंज पहुंच गए।


Aerocity का भी नाम तो बहुत सुन रक्खा था पर कभी जाने का मौका ही नही मिला था । एयरोसिटी के world mark में Daryaganj रेस्टोरेंट है । 


वैसे इसकी entry थोड़ी confusing सी लगी । जैसे ही अंदर जाते है तो थोड़ी अंधियारी सी गैलरी( मतलब बहुत dim light) पड़ती है और bar और pub दिखते है। वहां से जैसे ही थोड़ा और अंदर जाते है तो food court नज़र आता है  और वहीं daryaganj रेस्टोरेंट भी दिखाई देता है ।


अंदर से daryaganj को पुरानी नायाब फोटो और चीजों से सजाया हुआ है । Seating area अच्छा है । बस सर्विस थोड़ी ढीली थी । 


हम लोगों ने अपनी पसंद के statrter और ड्रिंक्स और खाना ऑर्डर किया । Statrter और खाना तो बहुत अच्छा था पर ड्रिंक्स में कुछ ज्यादा मजा नही आया ,बस ठीक ठाक थे ना बहुत अच्छे ना बहुत खराब ।

खाने के बाद जब स्वीट डिश में कुल्फी फालूदा और गुलाब जामुन मंगाया गया ।
तो इन स्वीट डिश को काफी बड़ी क्लासिक dessert प्लेट में ( जो बीच में गहरी होती है ) और काफी बड़े बड़े गुलाब जामुन और काफी बड़ी कुल्फी को फालूदा के साथ सर्व किया गया ।

एक बार को कुल्फी और प्लेट देखकर लगा कि ओ बाबा इतनी ज्यादा नहीं खा पाएंगे पर जब खाना शुरू किया तो पता ही नहीं चला कि कुल्फी कब खत्म हो गई क्योंकि इतनी लाजवाब कुल्फी थी कि क्या बताएं ।😋


खैर वहां से खूब खा पीकर हम लोग घर वापिस आ गए और ये सोचा गया कि भविष्य में वहां के और दूसरे restaurants को भी try किया जाएगा ।😊

Comments

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन