हमारे वैक्सीन लगवाने का ऐतिहासिक दिन

सीनियर सिटीजन होने का आज पहली बार मजा मिला ।😀



अब यूं तो हम पिछले साल ही सठिया गए थे पर corona के चलते सठियाने का कुछ ज्यादा लुत्फ़ नही उठा पाए थे । और हमारे सारे plan धरे के धरे रह गए थे ।


वैसे पिछले साल जब हम अपना सठियाने वाला जन्मदिन मनाने उदयपुर गए थे और वहां एक जगह टिकट लेने पर जब काउंटर वाले ने बेटे से पूछा की कोई सीनियर सिटीजन है तो छोटे बेटे ने कहा कि नहीं ।
 


तो जब उसने हम लोगों को ये बताया तो बड़ा बेटा हंसते हुए बोला कि अरे हम लोग तो यही सेलिब्रेट करने (60 yrs )आए है ।


 खैर उस समय तो नही पर आज सठियाने का फायदा हुआ ।


अरे भाई covid की vaccine जो आज यानि पहली मार्च दो हजार इक्कीस (1.3.2021) से साठ साल के ऊपर वालों को लगनी शुरू हुई तो जैसे एक ज़माने में हम पिक्चर का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखते थे वैसे ही आज हमने vaccine का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखा ।😁


मतलब COVISHIELD Vaccine लगवा ली ।


वैसे तो आप सभी जानते है कि vaccine लगवाने के लिए सबसे पहले co win की एप या वेबसाइट पर जा कर रजिस्ट्रेशन करना होता है । 


तो सुबह जब वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना शुरू किया तो जब भी रजिस्टर करते तो उसमें OTP डालना होता था पर OTP आ ही नही रहा था । 


खैर सुबह सुबह उनकी साइट क्रैश कर रही थी । पर खैर बारह बजे के आस पास रजिस्ट्रेशन हो गया ।


उस में अपना नाम , आई डी ,पिन कोड और अपने हॉस्पिटल को सेलेक्ट करके टाइम सेलेक्ट किया ।


और वहां से कन्फर्म होते ही हम आधार और पैन कार्ड लेकर हॉस्पिटल पहुंच गए ।


 हॉस्पिटल पहुंच कर जब वहां का स्टाफ (कुछ सिविल डिफेंस वाले भी  ) रजिस्ट्रेशन के डिटेल्स चेक कर रहा था कि तभी पता चला कि उनका पोर्टल ( सिस्टम )क्रैश कर गया है ।


तो वहां के स्टाफ ने हम लोगों को अपने ही हॉस्पिटल के दूसरे कमरे में भेजा जहां वैक्सीन लगाई जा रही थी ।


खैर वहां थोड़ा confusion सा था क्योंकि कुछ लोग बिना रजिस्ट्रेशन किए आ गए थे और कुछ लोग बिना पेमेंट किए आ गए थे। एक तरह का chaos सा मच गया था ।


और पोर्टल में नाम वगैरा चेक किए बिना वैक्सीन दी नही जा सकती थी । 



पोर्टल में नाम होने के बाद वहां काउंटर पर फोटो खींचने के बाद वैक्सीन लगने के लिए वेटिंग रूम में इंतजार करना पड़ता है । 


और जब वैक्सीन के लिए कमरे में जाते है तो फोन नंबर ,नाम ,जन्म तिथि, माता पिता का नाम पूछ कर लिखा जाता है ।


और उसके बाद वैक्सीन दी जाती है । और वैक्सीन लगते समय बिल्कुल भी कुछ feel नहीं होता है । बहुत ही fine syringe और needle होती है । इससे ज्यादा तो घर में सुई या सेफ्टी पिन से  चुभन होती है ।☺️


और हमेशा की तरह हमने इस ऐतिहासिक क्षण को अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिया अरे मतलब फोटो खींच ली ।


अब फोटो खींचना तो बनता है ना ।🤓



और फिर  post vaccination रूम  में आधे घंटे के लिए बैठाया जाता है ये देखने के लिए कि वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट तो नही हो रहा है ।



कुछ देर बाद वहां सिविल डिफेंस वाला एक डिब्बे में कुछ लेकर आया और वहां बैठी लड़की से बोला सबको बांट देना । हमारा बाल मन बल्लियों उछलने लगा कि हॉस्पिटल वाले वैक्सीन लगवाने की खुशी में सबको कुछ टॉफी जैसा मीठा खिलाने जा रहें है ।😋


अभी हम सोच ही रहे थे कि तभी उसकी आवाज आई सबको paracetamol दे दो  क्योंकि बुखार आ सकता है । और सभी को दो दो गोली paracetamol की दी गई ये कहते हुए कि घर जाकर कुछ खाकर दवा खा लीजिएगा ।


आधे घंटे बाद हमें vaccine certificate मिल गया और हॉस्पिटल में barista की कॉफी पीकर हम खुशी खुशी हॉस्पिटल से घर आ गए।

Comments

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन