एकदम मस्त वर्चुअल किटी और वर्चुअल तंबोला

अपनी पिछली पोस्ट में हमने कहा था ना कि हम वर्चुअल किटी में जा रहे है । तो सोचा किटी में किये मजे आप लोगों को भी बता दें । 😜 और चूँकि इस बार समय दोपहर का था तो सारे काम आराम से निपटाकर हम लोग किटी के लिये ज़ूम के माध्यम से जुड़े । हांलांकि इस बार सारे लोग नहीं आ पाये क्योंकि किसी किसी को कुछ काम वग़ैरा आ गया था । पर फिर भी जितने लोग थे उन सबने भरपूर मजे किये । खैर सभी लोग तय समय पर ज़ूम पर लॉगइन करने लगे और बस दो मिनट की देर हुई कि हम लोग होस्ट को वहाटसऐप करके ज़ूम रूम में अन्दर आने की परमीशन माँगने लगे । कहने का मतलब कि एक मिनट की भी देरी हम लोगों को मंज़ूर नही थी क्योंकि इस कोरोना के कारण ज़ूम ही हम लोगों का एक साथ होने और जुड़ने का इकलौता माध्यम जो है । 😝 शुरूआती हो हल्ला करने के बाद और एक दूसरे का हाल चाल जानने के बाद तंबोला खेलना शुरू हुआ । और तंबोला में अपने टिकट का नम्बर ना आने पर खिलाने वाले को तंग करते हुये कहना कि अच्छे नम्बर बोलो । 🤓 कमलेश जो वैसे भी जब हम लोग किटी में ( कोरोना काल के पहले ) तंबोला या गेम खेलते थे तो बहुत ही सीरियसली खेलती थी और खूब जीतती भी...