नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
नव वर्ष २०१६ का आगाज हो चुका है इस अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई । बहुत लोग हर साल जब नव वर्ष आता है तो बहुत सारे वादे अपने आप से करते है पर जैसे जैसे समय बीतता है वो अपने से किये गये वादे भूलने लगते है । बहुत कम या यूँ कहे कि विरले ही होते है जो अपने आप से किये कुछ वादे पूरे कर पाते है ।
हम भी पिछले दो सालो से हर नये साल मे यह सोचते थे कि हम वापिस अपने blog पर लिखना शुरू करेगे पर हर बार बस सोच-विचार कर ही रह जाते थे । इसलिये इस साल हमने कुछ भी प्लान नहीं किया है पर हाँ मन में ये विचार ज़रूर है कि इस बार हम blog लिखना नहीं छोड़ेंगे । अब देखना है कि हम इस पर कितना क़ायम रह पाते है । :)
तो इसी बात पर आप सबको नये साल की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें ।
हम भी पिछले दो सालो से हर नये साल मे यह सोचते थे कि हम वापिस अपने blog पर लिखना शुरू करेगे पर हर बार बस सोच-विचार कर ही रह जाते थे । इसलिये इस साल हमने कुछ भी प्लान नहीं किया है पर हाँ मन में ये विचार ज़रूर है कि इस बार हम blog लिखना नहीं छोड़ेंगे । अब देखना है कि हम इस पर कितना क़ायम रह पाते है । :)
तो इसी बात पर आप सबको नये साल की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें ।
Comments
But if u like ANDROID tricks then In this Blog You will find very usefull Information about Every Part of Life.. Like as Technology, social etc. Please be supporting..
rahultip.blogspot.com