सांसदों और विधायकों को टोल टैक्स देने की जरुरत क्यूँ नहीं ?

हमारे देश के सांसद और विधायक ऐसे है जो देश और जनता के लिए दावा तो कुछ भी करने का करते है पर उनकी जेब से कुछ जाए ये उन्हें मंजूर नहीं है। अरे आप को यकीन नहीं है पर ऐसा ही है। कल मंत्री मंडल की बैठक मे ये निर्णय लिया गया कि अब से सांसदों और विधायकों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा ।

अरे पर आखिर ऐसा फैसला लिया क्यूँ गया ?

क्या आम जनता के पास इफरात धन-दौलत है और ये सांसद और विधायक टोल टैक्स देना भी afford नहीं कर
सकते है। जबकि किसी भी राज्य या शहर मे देखे तो गाड़ियों पर अपनी पार्टी के झंडे लगाए ये फर्राटे से घूमते नजर आते है। जहाँ से भी जनता को लूटने का मौका मिल भर जाए ,बस

जहाँ नेताओं को अपने लिए कुछ भी फैसला लेना होता तो फटाफट सर्व सम्मति से निर्णय ले लिए जाता है।

पर सवाल ये है कि अगर ये सांसद और विधायक टोल टैक्स नहीं देंगे तो फिर आम जनता क्यूँ दे। क्या सारे तरह के टैक्स देने का जिम्मा सिर्फ आम जनता का ही है।

ऐसा भला ये देश के लिए क्या कर रहे है जो इन्हें टोल टैक्स ना देने की छूट दे दी गयी है।

Comments

ताकि उन्हें टोल बूथ पर दादागिरी नहीं दिखानी पड़े....
ये दे क्या रहे हैं इस देश को जो टे़क्स लेकर इनका सहयोग लें
Mithilesh dubey said…
ठिक ही है , किया भी क्या जा सकता है ।
यही तो दुखद स्तिथि है अपने देश की कि यहाँ ये नेता..विधायक लोग खुद को जनता का बाप समझते हैं
नेता माने मल्टीपरपज छाता हर जगह काम आता.
पहले तो इन्हें टोल टेक्स सेना पड़ता था अब ऐसा नहीं होगा तो ये गलत बात है.....फिर किस-किस का रोना रोयें? फोन, बिजली, पेट्रोल, राशन, घर क्या कुछ नहीं है फ्री....
जय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड
वे तो वैसे ही देश का टॉल वसूल रहे हैं ।
ये माननीय जो ठहरे.
सेवा मेवा प्रदायिनी होती है!
श्रद्धांजलि....
मंगलौर में हुए विमान हादसे ने देश ही नहीं पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है..वाकई जिन लोगों की जाने गयी हैं, उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है..इस दुख की घडी में प्रभु उन्हें शक्ति प्रदान करे...ब्लॉग जगत कि तरफ से ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि मृतात्माओं को शांति मिले....हार्दिक श्रद्धांजलि....
Abhishek Ojha said…
टैक्स में से ही खाने वाले टैक्स नहीं भरते. साइक्लिक प्रक्रिया चालु हो जायेगी. :)
Sourav Roy said…
It is really nice to read your site. I'll be visiting it more often. By the way, even I am a Hindi writer and a published poet. You can read some of my poems here- http://souravroy.com/poems/

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

जीवन का कोई मूल्य नहीं

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन