ओबामा ने अमेरिका को क्रेजी किया रे ....

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ओबामा के लिए लोगों की दीवानगी का हाल तो हम सभी ने टी.वी और अखबारों के जरिये खूब पढ़ा और देखा है । और इसी दीवानगी का आलम है की अब २० जनवरी को होने वाले राष्ट्रपति के उद्घाटन समारोह के ५०००टिकट सिर्फ़ ६० सेकंड मे ही बिक गए । बहुत पहले निकोलस केज की फ़िल्म gone in sixty seconds देखी थी और कल tickets gone in sixty seconds का टाइटल अखबारों मे पढ़कर उस फ़िल्म की याद आ गई । :)

चलिए ओबामा के इस समारोह के बारे मे कुछ और बता देते है वैसे आप लोगों ने भी पढ़ा ही होगा की ओबामा न केवल अब्राहम लिंकन के द्वारा इस्तेमाल की गई बाइबल से शपथ लेगें बल्कि समारोह के बाद लंच मे वही खाना खाएँगे जो अब्राहम लिकन ने उस ज़माने मे शपथ लेने के बाद खाया था क्यूंकि ओबामा अब्राहम लिंकन के self-professed follower है ।
अगर आपने ये ख़बर नही पढ़ी है तो अब पढ़ लीजिये ।

Comments

dekhiye aage aage hota hai kya ?
क्रेज तो होना ही है। अभी तो ओबामा बन्द मुठ्ठी हैं। बन्द मुठ्ठी लाख की। खुलने का इन्तजार है! :)
Unknown said…
bahut sahi........
२० तारीख के बाद देखते हैं क्या होता है :)
बड़ी बड़ी उम्मीदें हैं इस मसीहा से. देखते हैं हमारे प्रति क्या रवैय्या रहता है.आभार. न्नेत की गडबडी के कारण हम भी टिपण्णी नहीं दे पा रहे थे. अभी तो ठीक है. आभार.

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

जीवन का कोई मूल्य नहीं

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन