कोई बताये कि आख़िर न्यूज़ के लिंक लगाने मे क्या गड़बड़ हो रही है ?

एक बार पहले भी हमने एक न्यूज़ के साथ लिंक लगाने की कोशिश की थी पर सबने टिप्पणी की कि न्यूज़ के लिए दिया गया लिंक नही खुल रहा है और आज भी हमने पोस्ट पर लिंक लगाया तो सीमा जी कि टिप्पणी मिली कि लिंक नही खुल रहा है तो हमने भी जब कई बार चेक किया तो देखा वो लिंक भी नही खुल रहा है ।तब से कई बार कोशिश कर चुके पर असफल रहे . आख़िर क्या वजह हो सकती है जबकि पहले तो जब भी गूगल के लिंक देते थे तो वो खुल जाते थे और न्यूज़ पढ़ी जाती थी। तो अब क्या हो गया है। वैसे अभी हाल मे ही ये प्रॉब्लम शुरू हुई है । कोई हल बताइये।

नोट -- ज्ञान जी और सीमा जी हमने अब पूरी न्यूज़ लिख दी है । :)

Comments

seema gupta said…
"Thanks mamta jee for consedering our request"

regards
Rachna Singh said…
http://in.news.yahoo.com/32/20081005/1053/tnl-house-that-gurgaon-building-jacked-u.html

sahii link yae haen
मूल साइट यह है। इसपर चित्र भी है इमारत शिफ्टिंग का!
mamta said…
ज्ञान जी हमने आपके दिए हुए लिंक से दोबारा लिंक करा पर वही अभी भी नही खुल रहा है ।

रचना शुक्रिया पर पता नही क्यूँ अभी भी कुछ गड़बड़ है ।
ज्ञान said…
गड़बड़ यह हो रही है कि
आपकी लगायी गयी लिंक बता रही है http://mamtatv.blogspot.com/2008/10/www.4to40.com/newsat4/index.asp?id=2151&category=national

जबकि सही लिंक होना चाहिये
www.4to40.com/newsat4/index.asp?id=2151&category=national

आप चाहें तो compose के बदले HTML संपादित कर ठीक कर सकती हैं।
न हो तो बतायें
Udan Tashtari said…
आशा है ठीक से लिंक लगाना आ गया होगा.
ममता जी आप ज्ञान जी की बात पर गोर करे यही गडबड है, ओर कुछ नही ओर आप सिर्फ़ इस लिंक को www.4to40.com/newsat4/index.asp?id=2151&category=national डाले ओर पहले को मिटा कर फ़िर देखे
धन्यवाद
mamta said…
आप सभी का शुक्रिया ।

शुक्रिया ज्ञान जी पर शायद हमारे कंप्यूटर की ही कुछ प्रॉब्लम है ।

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

जीवन का कोई मूल्य नहीं

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन