घर को भी अब लिफ्ट करा ले ...

आपने अदनान सामी का वो गाना तो सुना ही है जिसमे वो मुझको भी तू लिफ्ट करा दे गाते थे । खैर अदनान के गाये गाने को अब बदले हुए अंदाज मे कहा जा सकता है । माने मुझको भी तू लिफ्ट करा दे की जगह घर को भी अब लिफ्ट करा ले कह सकते है । कैसे वो ऐसे कि २-३ दिन पहले न्यूज़ फ्लैश देखा था कि लिफ्ट हुआ बंगला पर न्यूज़ पूरी नही देखी थी । कल अखबार मे ये ख़बर देखी और बरबस अदनान सामी का गाना याद आ गया ।

तो ख़बर ये है कि सतन पाल जो कि हरियाणा पुलिस मे हेड कांस्टेबल है उनके दोमंजिला घर को ११.३ फीट जमीन से ऊपर लिफ्ट कर दिया गया है और ये काम सिर्फ़ ३५-४० दिन मे पूरा किया गया है । किसने और कैसे किया है इसके लिए
पढिये
सीमा जी और ज्ञान जी की टिप्पणी पढने के बाद हमने सोचा की जब लिंक नही खुल रहा है तो हम ही पूरी ख़बर लिख देते है । :)

गुडगाँव के सतन पाल जी ने अपना घर १० साल पहले बनवाया था और पिछले १० सालों मे सड़क निर्माण की वजह से उनके घर का लेवल नीचा होता गया जबकि सड़क का लेवल ऊपर उठता गया जिससे उनके घर मे जब तब पानी भर जाता थाऔर इसलिए सतन पाल जी ने एक बार उस घर को छोड़ कर जाने का मन भी बना लिया था पर तभी उन्हें मामचंद एंड संस के बारे मे पता चला जिन्होंने हरियाणा के कुछ और घरों को भी जमीन से - फीट ऊपर उठाया हैइस कंपनी को राजेश चौहान अपने पिता और भाईयों के साथ मिल कर चलाते हैऔर ये पहली बार है जब इस कंपनी ने किसी घर को ११. फीट ऊपर उठाया है

इस दोमंजिला घर को लिफ्ट करने के लिए २७५ screwjacks का इस्तेमाल किया गया है और सबसे अच्छी बात कि इस घर को लिफ्ट करने के बावजूद इसमे कोई भी दरार नही आई हैऔर पूरा घर रहने के लिए सुरक्षित है

और इसमे रहते हुए कुछ-कुछ हवा महल जैसा अनुभव होता होगा उनके परिवार वालों को


Comments

seema gupta said…
"oh hai to interesting but ye puree khabar wala link to open hee nahee ho rha ???"

regards
पूरी खबर वाला लिंक जरा ठीक कर दें। बाकी, ४टू४० वाले साइट का चित्र बहुत जम रहा है। सड़क के उत्तरोत्तर ऊंचा होने की दशा में यह उपाय बहुत जमने वाला लगता है। भविष्य में इसका मार्केट बहुत बन सकता है।
Unknown said…
ममता जी अब अच्छा है झूलते हुए घर में बच्चा अच्छे से सो सकेगा ।
seema gupta said…
WOW ab jake puree news smej mey aaye hi, vaise ye bhee kisee miracl se kum nahee hai, '

regards
Rachna Singh said…
http://in.news.yahoo.com/32/20081005/1053/tnl-house-that-gurgaon-building-jacked-u.html

isko link mae daaley
Nitish Raj said…
एक बात और ममता जी कि जब इस घर को लिफ्ट कराया गया तो दराद की बात तो दूर कोई भी शीशा तक नहीं टूटा। दूसरी बात ऐसी चीजों में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात तो आपने बताई ही नहीं कि लागत कितनी आई। यदि वो परिवार घर तुड़वाकर बनवाता तो १०-११ लाख खर्चा आ रहा था और ये काम सिर्फ ५ लाख के अंदर होगया। आधे से भी कम लागत।
खबर का लिंक नहीं खुल रहा है
Udan Tashtari said…
बड़ी रोचक खबर है.
जय हो इन लिफ्ट वालो की......
अदनान सामी का ये गाना हमें पसंद है और खबर के साथ एकदम फिट बैठता है ममता जी :)
sabr karie
link hai kitanee tootegee
ek n ek din zaroor milegee
बहुत ही सुनदर ,
धन्यवाद
आपकी लिंक खुल रही है. बड़ी रोचक खबर है.

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

जीवन का कोई मूल्य नहीं

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन