आज से नवरात्रि शुरू

कल पितृ पक्ष के समापन के साथ आज से नवरात्र की शुरुआत हो रही है तो इस पहले दिन की शुरुआत क्यूँ माँ की स्तुति से की जाए
नवरात्र के साथ कितनी बातें याद जाती है जैसे कहीं नौ दिन तक लोग व्रत करते है तो कहीं डांडिया रास (गुजरात)खेलते है तो कहीं नवरात्र मे चौकी निकालने का चलन है (इलाहाबाद मे ) कहीं घर मे कलश मे जाऊ के बीज डाले जाते है और नौवें दिन हवन किया जाता है तो कहीं नौवें दिन कन्या पूजी जाती है और कहीं दुर्गा पूजा के (कोलकता )बड़े-बड़े मंडप सजते हैतो आप भी इन नौ दिन यानी नवरात्रों का आनंद उठाइए व्रत करिए डांडिया रास करिए । :)
Powered by eSnips.com

Comments

Arvind Mishra said…
नवरात्रि या नवरात्र ममता जी ?
mamta said…
अरविन्द जी हम लोग तो नवरात्र ही बोलते है (इलाहाबाद ) वैसे नवरात्र या नवरात्रि कुछ भी कह सकते है ।
mamta said…
इसीलिए हमने नवरात्रि और नवरात्र दोनों ही लिखा है।
Anil Pusadkar said…
आपको भी नवरात्रि की शुभकामनाएं ।
rakhshanda said…
आपको ईद और नवरात्रि की शुभकामनाएं ममता जी...
नवरात्रि की हार्दिक शुभ कामनाएं ...
जोधपुर की घटना से बहुत दुखी है.. क्या कहे..
नवरात्रि की हार्दिक मंगलकामनाऐं.
नवरात्र-पर्व मंगलमय हो!
नौरते शुरु, आप को शुभकामनाएँ।
हम यहाँ यही कहते हैं।
माँ की स्तुति बहुत पसँद आयी ..
आपको परिवार सहित नवरात्र की शभकामना :)
- लावण्या
Udan Tashtari said…
नवरात्रि की हार्दिक मंगलकामनाऐं.
Asha Joglekar said…
सुंदर । आपको भी नवरात्र की सुब कामनाएँ ।

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

जीवन का कोई मूल्य नहीं

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन