अब जरदारी का क्या होगा ?

कल ज्ञान जी ने अपनी पोस्ट मे जरदारी और पालिन का जिक्र किया और पी फैक्टर के बारे मे भी जिक्र किया था पर देखिए आज जरदारी के ख़िलाफ़ फतवा जारी हो गया । अब बेचारे जरदारी करें तो क्या करें ।

लाहौर की लाल मस्जिद के मौलाना अब्दुल गफ्फार ने जरदारी की इस तरह की बात को गैर इस्लामिक कहा है और साथ ही ये भी कहा है कि पाकिस्तान जैसे मुस्लिम देश के लिए ये शर्मनाक बात है । जिसमे जरदारी ने पालिन को gorgeous तो कहा ही साथ ये भी कह दिया कि अब उन्हें समझ आया कि सारा अमेरिका पालिन का दीवाना क्यूँ है । अब यही पर जरदारी रुक गए होते तो कुछ गड़बड़ नही होती पर जरदारी पालिन से कुछ अधिक ही प्रभावित हो गए थे इसीलिए तो उन्होंने पालिन से हाथ मिलाते हुए ये भी कह दिया कि (If he's (the aide) insisting, I might hug. )

अब देखें जरदारी के ख़िलाफ़ जारी किया गया फतवा वापिस लिया जाता है या नही ।

Comments

अरे ममता जी ये राजनीतिक पचडे हैं आप क्‍यूं टैंशन लेते हो जरदारी ने अगर कुछ बोला है तो कुछ सोचा ही होगा बाकि पाकिस्‍तान का अल्‍लाह हाफिज
Rachna Singh said…
कब तक हम ओछी मानसिकता का सेहरा बाजारवाद के सर पर पहनाते रहेगे । we have also written on the same on this http://indianwomanhasarrived.blogspot.com/2008/09/blog-post_29.html
Phatawa भी पी फैक्टर ही है।
अजी कुछ नही होता इस जरदारी का पक्का घघा हे यह इसे पकिस्तान मे १०% के नाम से जाना जाता हे, अजी छोडो ओर जय माता दी बोलो
यह तो अपने आप हुआ है। पर मैं इस फतवा वाली घटनाक्रम का कुछ क्रेडिट लेने का यत्न करूं?! :)
Udan Tashtari said…
नौटंकी का खेल है. देखिये और मस्त रहिये. चिंता की कौनो जरुरत नाही!
Asha Joglekar said…
सही कहा आपने नौटंक होते हैं ये सारे पॉलिटिशियन।
Gyan bhai sahab must get his due credit ..& Miyaan Zardaree at least a "HUG :)
b4 the Fatwayees ..grab him ..that is ..
shame on them !!
Nitish Raj said…
सच में ये नौटंकी है जरदारी का कुछ होना हाना है नहीं और वैसे भी पाकिस्तान का अल्लाह मालिक है। बात बात पर फतवे।

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

जीवन का कोई मूल्य नहीं

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन