आप सभी भाई-बहनों को राखी की हार्दिक बधाई

राखी का त्यौहार और इसके साथ जुड़ी यादें साल दर साल संजोते है।बचपन मे हर राखी मे भइया हम सब बहनों को कोई न कोई सरप्राइज जरुर देते थे । चूँकि हम घर मे सबसे छोटे है तो राखी बाँधने मे हमारा नंबर आख़िर मे आता था। तो जब बड़ी दीदी लोग भइया को राखी बांधती तो भइया दीदी लोगों को कोई कोई तोहफा देते थे और और जब हम राखी बांधते तो भइया ऐसे दिखाते थे मानो हमारे लिए कुछ भी नही लाये होंऔर जैसे ही हमारे आंसू टपकने को होते कि भइया चुपके से हमारे लिए लाया हुआ गिफ्ट हमें दे देते और हमारे चेहरे पर खुशी और हँसी दोनों फूट पड़ती थी। :)

भइया की कलाई पर राखी बांधते हुए हम ये गाना हमेशा गाते है और आज हम वही गाना अपने भइया के साथ -साथ आप सबके के लिए भी यहाँ पर लाये है। और इस भइया मेरे राखी के बंधन को निभाना गाने के साथ-साथ राखी के कुछ और बहुत ही प्यारे गाने भी आप सुनिए ।

ब्लॉगर परिवार के सभी सदस्यों को राखी की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं
Powered by eSnips.com

Comments

Unknown said…
ममता जी आप को भी बहुत बहुत वधाई. राखी के प्यारे-प्यारे गीत सुनवाने के लिए धन्यवाद.
.

तुझे मैं क्या दूँ..इक टिप्पणी के सिवाय
तुझको हमारी उमर लग जाये
आपको भी राखी पर्व की बहुत बहुत बधाई .सुंदर गाने सुनाये आपने
रक्षा-बंधन का भाव है, "वसुधैव कुटुम्बकम्!"
इस की ओर बढ़ें...
रक्षाबंधन पर हार्दिक शुभकानाएँ!
ममता जी आप को इस राखी पर्व की बहुत बहुत बधाई,ओर आप के पिता जी के लिये शुभकानायॆ
Abhishek Ojha said…
shubhkaamanaayein aapko bhi, thidi der se hi sahi !

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

जीवन का कोई मूल्य नहीं

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन