अभी कुछ और दिनों तक ब्लॉगिंग से दूर रहेंगे

आज तकरीबन एक महीने बाद हम ये पोस्ट लिख रहे है क्यूंकि २६ जून को हम अचानक गोवा से दिल्ली आ गए थे क्यूंकि हमारे पापा AIIMS में एडमिट है ।और आज बहुत दिनों बाद थोडी देर के लिए हम नेट कर रहे है क्यूंकि अब पापा ठीक है।

Comments

कुश said…
कल ही सोच रहा था की अपने ब्लॉग पर लिखू की ममता जी आजकल नज़र नही आ रही है.. और देखिए आप आ गयी..

जानकर अच्छा लगा पिताजी अब स्वास्थ्य है.. हम उनके मंगल स्वास्थ्य की कामना करते है. वे जल्द से जल्द ठीक होकर घर आए और आप यहा अपने एक और घर आए..
Rajesh Roshan said…
ओह!! जानकर दुःख हुआ... पिताजी अब ठीक हैं, स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं अच्छी बात है.... उनका ख्याल रखिये और उन्हें भी कहिये ख़ुद भी ख्याल रखे..... और जल्द ही इस घर में भी लौट आए.....
पापा शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें।
Rachna Singh said…
hope uncle gets well soon
पापा ठीक हैं जान कर राहत मिली...उनके शीघ्र स्वस्थ्य लाभ की कामना के साथ
नीरज
aapko miss kar rahi thii...ishvar aapkey papa ko acchii sehat bakshey
Anil Pusadkar said…
bhagwaan kare aapke papa jaldi thik ho jaayen
यह तो अच्छा है कि आपके पिताजी ठीक हैं और स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। ईश्वरीय कृपा का धन्यवाद।
शुभकामनायें।
Udan Tashtari said…
चिन्ता न करें ब्लॉग की. पिता जी पूर्ण स्वस्थ होकर घर आ जायें, यही हमारी मंगल कामनाऐं हैं.
पापा जी जल्दी ठीक होकर घर आऐ यही हमारी कामना हैं।
OH aapko bahut miss kar rahe they sab jaldi se accha ho yahi dua hai .kisi madad ki jarurt ho to behichak aap mujhse kah sakti hain mera ghar AIIMS ke pass hai ..
Chinta na karen, sab theek ho jayegaa.Papa swasth ho ghar aa jayen phir to likhnaa hee hai. Blog pariwaar kee shubh kamnayen aap sab ke saath hain.
ममताजी, कई दिनों से आपको याद कर रहे थे...लेकिन ईमेल न होने के कारण लिख न पाए..
पापा जल्दी ही स्वस्थ हो जाएँ यही कामना है..
Manish Kumar said…
asha hai apke pita sigra hi swastha ho jayenge..
ओह ममता, तुम्हारे सीधे-साधे लेख देखने के
लिये कई बार आया, और तमाम आशंकाओं को संग
समेट कर ही लौटता था । इच्छा हुई कि तुम्हें में मेल
करूँ, किंतु यह निश्चित था कि तुम नेट पर नहीं हो,
अतएव कोई लाभ न देख छोड़ दिया करता था ।

आज राहत मिली, तुम ठीक हो..और पापा भी ठीक हैं ।
बहुत बड़ी राहत मिली । वहाँ एम्स में मेरे सहपाठी कुछ
डाक्टर हैं, कोई भी कठिनाई हो तो सूचित करना ।
डा.सुनील मोदी ..डा.मोएनुल हक़ आदि वरिष्ठ पदों पर हैं ,
बताना, साथ ही किस विभाग में एडमिट हैं , यह अवश्य लिखना ।
Anita kumar said…
aap ke papa jaldi achche ho jaayein yahi managal kaamna karte huey
Anita kumar said…
aap ke papa jaldi achche ho jaayein yahi managal kaamna karte huey
mamta said…
आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया।
Abhishek Ojha said…
बहुत दिन से आप की अनुपस्थिति दिख रही थी... आपके पिताजी जल्दी से स्वस्थ हों यही शुभकामना है !
rakhshanda said…
khuda kare aapke papa theek ho jaayen..meri bahut sari duaayen aapke sath hai...jaldi lout kar aaiye..khushi ke sath..khairiyat ke sath...we r waiting
ममता जी हमारी दुआ भी आपके परिवार के साथ है
हम आप को याद कर ही रहे थे --

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

जीवन का कोई मूल्य नहीं

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन