श्रुति-गोरे ने ये साबित किया कि ......

१० जून को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने इस साल के राष्ट्रीय बालश्री पुरस्कार प्रदान किए। श्रीमती प्रतिभा पाटिल ने श्रुति और गोरे को बालश्री award प्रदान किया। श्रुति और गोरे जुड़वाँ बहने है ये दोनों बहने कानपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। श्रुति और गोरे की उम्र १६ साल है। ये दोनों बहने बहुत सुंदर पेंटिंग्स करती है।और गाना भी अच्छा गाती है। पूरी ख़बर इस लिंक पर जाकर पढिये।

इन दोनों बहनों ने ये साबित कर दिया की अगर मन मे चाह हो तो जीवन मे कुछ भी हासिल किया जा सकता है।और अपनी मंजिल हासिल करने मे ना तो कोई बीमारी और ना ही समाज कोई बाधा खड़ी कर सकता हैश्रुति और गोरे के माता-पिता को भी श्रेय जाता है जिन्होंने अपनी बेटियों को जीवन से हारना नही बल्कि जीवन को जीतना सिखाया है

Comments

बहुत ही प्रेरणा दायक प्रस्तुति.
बधाई.
Shiv said…
दोनों के बारे जानकारी बहुत अच्छी लगी. वाकई बच्चों से सबकुछ सीख सकते हैं हम.
कुश said…
बहुत ही बढ़िया बात है.. बधाई
बताने के लिये बधाई!
मैं ने इन दोनों बहनों का साक्षात्कार टीवी पर देखा है। वाकई उन की जीवनी इच्छा स्तुत्य है।
L.Goswami said…
inhe dekh kah sakten hain put ke paw palne me hi dikhne lagte hain
Abhishek Ojha said…
प्रेरक !
Udan Tashtari said…
जी देखा टीवी पर, बहुत प्रेरणादायक.
बहुत ही प्रेरणा दायक प्रस्तुति.
बधाई.
बच्चोँ से शिक्षा लेँ तब
बडोँ का जीवन भी सुधर जाये !
- लावण्या
आपसे ही जाना यह ख़बर ! थैंक्स !

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

जीवन का कोई मूल्य नहीं

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन