बाब रामदेव का योग सेंटर अब चीन मे भी

ख़बर है कि योग को जन-जन तक पहुँचने वाले बाबा रामदेव का योगा सेंटर अब चीन मे भी बनेगा । भारत मे तथा अन्य देशों मे तो इनकी शाखाएँ है पर अब चीन मी भी पतंजलि योगा पीठ का एक सेंटर बनेगा।

आजकल रामदेव का कैंप एक क्रूज star cruise virgo पर लगा हुआ है । इस क्रूज पर १५ देशों के करीब साढ़े नौ सौ (९५०) लोगों को वो योगा सिखा रहे है।क्यूंकि रामदेव का मानना है कि मनुष्य का जीवन उतार-चढाव से भरा है । और इस क्रूज पर कैंप लगाने का उनका मकसद है कि लोग जीवन के मूल्यों को समझे । पूरी ख़बर आप यहां पढ़ सकते है।

Comments

तो क्या करें, चीन चले जाएं?
mamta said…
मुंहफट जी हमने तो आपको चीन जाने के लिए नही कहा पर अगर आपकी इच्छा हो तो बेशक जाइए। :)
बहुत बढ़िया :)
admin said…
चलिए इसी बहाने भारतीय योग संस्कृति का प्रसार विदेशों में हो रहा है।
रामदेव जी एक महान व्यक्तित्व हैं.
मैं भी उनके बताये गए योग करता हूँ. बहुत फायदेमंद हैं.
पर इधर कुछ महीनों से नही कर पाया हूँ.
कुश said…
सब योग संयोग की बाते है.. अनुराग जी के जयकारे में मैं भी शामिल .. जय हो बाबा की
अच्छी खबर है।
Shiv said…
बाबा रामदेव बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. ये ख़बर भी अच्छी है.
dpkraj said…
बहुत बढिया खबर
दीपक भारतदीप
Udan Tashtari said…
भीड़ का हिस्सा बने रहने के प्रयास में हम भी कहते हैं:

जय हो रामदेव बाबा की.
बाबा रामदेव चीन मेँ योगाभ्यास सीखायेँगेँ
ये खबर
सुनाने का शुक्रिया ममता जी
स्नेह,
- लावण्या

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

जीवन का कोई मूल्य नहीं

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन