ट्राइबल गाँव की आँगन वाडी




गोवा के ट्राइबल गाँव मे घूमते हुए हम यहां की आंगन वाडी मे गए और आँगन वाडी की साफ-सफ़ाई और बच्चों को ड्रेस मे देख कर अचंभित हुए बिना नही रहे। आम तौर पर आँगन वाडी मे ड्रेस का कोई सिस्टम नही होता है पर इस आँगन वाडी मे इंचार्ज और अभिभावकों ने मिल कर ये ड्रेस का सिस्टम रक्खा है।इस ड्रेस का खर्चा बच्चों के माता-पिता ही करते है। और वहां की इंचार्ज ने बताया की इससे अभिभावकों को भी अच्छा रहता है और बच्चो मे स्कूल जाने की भावना भी आती है।

जब हम लोग यहां पहुंचे तो बच्चे अपने खेल मे मस्त थे।हम लोगों को देख कर पहले टीचर ने और फ़िर बच्चों ने गुड मॉर्निंग कहा। उसके बाद टीचर ने इन बच्चों को एक गाना सुनाने को कहा।और बच्चों ने एक्शन के साथ गाना सुनाया

थोडी देर आँगन वाडी मे रुकने के बाद हम लोग वापिस पंजिम की ओर चल पड़े

Comments

कुश said…
काफ़ी बढ़िया पल रहे होंगे आपके लिए.. हम अनुभव कर सकते है
यूनीफॉर्म अनेक मकसद हल करती है। पहला तो यह कि उन्हें क्या पहनना है? इस का असमंजस, और दूसरा पहचान।
इम्प्रेसिव!
mehek said…
wow nice system,dresscode must be giving lill kids nice feeling to.
Udan Tashtari said…
अच्छा अनुभव रहा इन्हें यहाँ देखना.
ममता जी "आँगनबाडी " पे लिखा बहुत अच्छा लगा
स्नेह,
-- लावण्या
बहुत बढ़िया चित्रण और अच्छी जानकारी धन्यवाद
आप के बलोग के जरिये हम लिस्ट बना रहे हे गोवा मे कहां कहां घुमा जाये, बहुत अच्छी अच्छी जान्कारिया दे रही हे आप, इन सब के लिये धन्यवाद
वाकई एक अदभुत अनुभव रहा ....
Batangad said…
सरकारी योजनाएं भी बहुत अच्छी होती हैं यदि सलीके से लागू की जाएं लेकिन, ज्यादातर मामलों में ऐसा हो नहीं पाता। ऐसे उदाहरण ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चलने चाहिए।
बढिया प्रस्तुति
दीपक भारतदीप

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

जीवन का कोई मूल्य नहीं

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन