Atonement (एक झलक )

अतोनेमेंट इस साल के ऑस्कर के लिए nominated हुई है ।इस फिल्म को ऑस्कर अवार्ड के लिए सात श्रेणियों मे nominate किया गया हैकल हमने ये फिल्म देखी तो सोचा की आज इसके बारे मे ही लिखा जाये


यूं तो इस फिल्म की कहानी द्वितीय विश्व युद्ध के समय को दर्शाती है और साथ ही ये कहानी एक परिवार पर आधारित है और मुख्य रुप से cecilia,briony,roobie पर ही आधारित है। कि किस तरह एक छोटी सी गलती से सबकी जिंदगी बदल जाती है। cecilia और robbie एक -दुसरे से प्यार करते है पर एक ऐसी गलती जो की robbie ने की ही नही थी और जिसके लिए robbie को जेल जाना पड़ता है।यही सबकी जिंदगी बदल देता है। विश्व युद्ध के समय जेल मे गए लोगों को ये option होता था कि या तो वो जेल मे रहे या आर्मी मे भर्ती हो जाएँ ।और robbie आर्मी मे भर्ती हो जाता है।बाद मे briony ,robbie और cecilia का क्या होता है. ये ही तो सस्पेंस है. बाक़ी की कहानी हम नही बता रहे है।

इस फिल्म मे कई flash backs है।फिल्म का संगीत तो ठीक था पर कुछ सीन मे फोटोग्राफी बहुत अच्छी है।पर एक्टिंग सबकी ठीक ही लगी।briony के किरदार को बचपन से बुढापे तक दिखाया गया है। चलिए चलते-चलते इस film की एक झलक भी आपको दिखा देते है।

Comments

मतलब की फिल्‍म देखनी ही होगी ममता जी
आशीष जी की पोस्ट से अभी अभी पता चला है कि उन्हें एक स्पैशल शो की दो टिकटें आज इनाम में मिली हैं। उन्हें यह चैक कर लेना चाहिए कि कहीं ये इसी फिल्म की ही न हों.
ममता जी, किसी फिल्म से रूबरू करवाने का आइडिया अच्छा लगा।
ममता जी, एक फीडबैक इमानदारी से यह भी देना चाहता हूं कि मुझे आप की पोस्टें थोड़ी छोटी लगती हैं, पता नहीं मैं अपनी पोस्टों में शायद कुछ ज्यादा ही बकता रहता हूं..शायद इसीलिए। लेकिन फिर भी...हो सके तो थोड़ी और डिटेल्स दिया करें...पता नहीं मुझे ऐसा लगता है। अगर आप को मेरी इस बात से थोड़ा भी अनकम्फर्टेबल फील हुया हो तो प्लीज़ एक्सक्यूज़ मी।
शुभकामऩाएं।
शुक्रिया जानकारी के लिए!!

@ डॉक्टर प्रवीण साहब, देखा जाए तो ऐसी छोटी पोस्ट ही ज्यादा बेहतर साबित होती हैं।

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

जीवन का कोई मूल्य नहीं

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन