लीजिये हम वापिस आ गए



केक देखकर तो आप समझ ही गए होंगे की हम इतने दिनों तक क्यों गायब थे। वो क्या है ना कि इसी अक्तूबर को हमारी शादी के पच्चीस साल पूरे हुए है।

Comments

ममता जी आपको शादी की पच्चीसवीं सालगीरह मुबारक हो...बस हमे भी केक खिलाते तो अच्छा था...तस्वीर दिखा कर दिल जलाने से क्या फ़ायदा...:(

सुनीता(शानू)
kamlesh madaan said…
शादी की 25वीं वर्षगाँठ मुबारक हो
Batangad said…
शुभस्वागतम। 25 सालों के सुखद वैवाहिक जीवन के लिए भी बधाई।
Udan Tashtari said…
वाह जी वाह, बहुत बहुत मुबारक हो आपको और अजित जी को शादी कॊ २५वीं सालगिरह. अनेकों शुभकामनायें. अब पुनः नियमित शुरु हो जायें लेखन कार्य में.
तभै हम सोचे रहें कि आप किधर गायब हैं!!

बधाई हो और शुभकामनाएं भी!!
Anita kumar said…
ममता जी
शादी की पच्चीसीवी साल गिरह मुबारक हो
Badhaayee ho Mamta jee ...
Cake bhee badhiya hai ..
sneh ,
-- lavanya
Pankaj Oudhia said…
हमारी ओर से भी बधाई। वही सोच रहे थे कि कही आप गोवा के साँपो की तस्वीरे लेने तो नही चली गई। :)
काकेश said…
मुबारक हो जी.
पच्चीसवीं वर्षगांठ पर एक पूरी मलगाड़ी भर बधाई!
बहुत अच्छा लग रहा है यह जान कर।
Yunus Khan said…
बधाई हो । पर इस तरह बार बार ग़ायब होना ठीक नहीं है ममता जी ।
mamta said…
सुनीता जी बधाई का शुक्रिया और हाँ हमारा ऐसा कोई इरादा नही था। :)

कमलेश जी,हर्ष जी ,समीर जी,संजीत जी,अनिता जी,लावण्या जी,पंकज जी,काकेश जी,ज्ञानदत जी,यूनुस जी,आप सभी का धन्यवाद।
पहली बार आपके ब्लॉग पर आया हूँ. आपको बहुत-बहुत बधाई.किंतु आगे ध्यान रहे. बराबर पोस्ट लिखना है और टिपण्णी भी करनी है.
परिणय की स्‍वर्ण जयंती की मंगलकामनाऐं स्‍वीकार करें।
लेट लती्फ की तरफ से भी बधाई स्वीकारें
mamta said…
बालकिशन जी blog पर आने का और बधाई का शुक्रिया।
प्रमेन्द्र जी स्वर्ण नही रजत जयंती है।
सागर जी धन्यवाद।
बधाई, पर कहां मनायी गयी।
mamta said…
उन्मुक्त जी गोवा मे क्रूज पर ।

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

जीवन का कोई मूल्य नहीं

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन