अब कैसे बचे नोकिया से क्यूंकि अब तो .....

अभी तक तो यही खबर थी की नोकिया की बी.एल.-५सि.की जापानी बैटरी के फटने का खतरा है पर ये क्या अब तो बी.एल-४ बैटरी भी ओवर चार्जिंग से फट रही है और वो बैटरी जो हंगरी की बनी हुई है।

उत्तर-प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे ये हादसा हुआ है। जब इसे चार्ज किया जा रहा था तभी ये बैटरी फट गयी और ये भी कहा जा रहा है की इसमे दो लोग घायल भी हो गए है।

अभी तक तो जनता बी.एल.-५सि से ही नही निपट आयी उसपर से ये एक और मुसीबत।

ये अचानक नोकिया मे क्या हो रहा है। अब तो लोगों को फ़ोन रिचार्ज करते हुए भी डर लगेगा की क्या पता कब
बैटरी मे विस्फोट हो जाये।

अब ये देखना है कि नोकिया किस तरह की चेतावनी निकालेगी ।

चलते-चलते आल द बेस्ट !!

Comments

कभी "कसाई", कभी बैटरी फटने का डर - इतने भयानक-भयानक विषय क्यों रखे जा रहे हैं ब्लॉग पर?
टिप्पणी को केवल और केवल मजाक में लिया जाये! :)
amit said…
हम तो खबर ई भी सुने थे कि सैमसंग के फुनवा भी फट रहे हैं, तो इसमा अब नोकिआ बेचारा का करे!! ;)
पहले बदलने हेतु लिखित शिकायत दर्ज कराकर रसीद लें। फिर किसी पुराने रद्दी मोबाईल में डाल अति चार्ज करके फट जाने दीजिए। फिर उपभोक्ता अदालत में जाकर लाखों का हर्जाना वसूलिए।
Udan Tashtari said…
शुभकामनायें. मना लगा है अपडेट करते रहें.
dpkraj said…
मुझे तो यह सब केवल प्रचार लग रहा है। बेटरी को चार्ज ज्यादा नहीं करना चाहिये। उसीएमिन ज्यादा खतरा है। दीपक भारतदीप
बैटरी से बचें!
राष्ट्र भाषा की सेवा मतलब राष्ट्र की सेवा ।लिखते रहिए ।NishikantWorld

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

जीवन का कोई मूल्य नहीं

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन