ख़बरों की खबर २ :एक और किस्सा शिल्पा का

शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गेरे जो किसी एड्स जागरूकता कार्यक्रम के लिए दिल्ली गए थे, आज सुबह से हर न्यूज़ चैनल सिर्फ यही दिखा रहा है की गेरे ने शिल्पा के साथ क्या किया . हर कोई अपने हिसाब से न्यूज़ को बढ़ा - चढा कर दिखा रहा है की गेरे ने किस तरह शिल्पा के साथ बदतमीजी की या जोर जबरदस्ती की , ऐसा लगता है मानो और कोई न्यूज़ ही ना रह गयी हो। हर चैनल पर या तो ये सवाल पूछा जा रहा है की क्या गेरे को माफ़ी मांगनी चाहिऐ या क्या जो कुछ गेरे ने किया वो सही था या गलत ? मजाल है की आप कोई और न्यूज़ देख ले। इसमे सही या गलत का फैसला करना बड़ा मुश्किल है क्यूंकि २ संस्कृति के लोग है एक पश्चिमी सभ्यता जहाँ इसे बुरा नही माना जाता है.और हमारी हिंदुस्तानी सभ्यता जहाँ इसे बुरा मानते है। वैसे आजकल हमारे हिंदुस्तान मे भी लोग (फिल्मी लोग और hi-fi लोग )एक -दुसरे से मिलते है। क्यों कि वो ये दिखने की कोशिश कर रहे थे की छूने और किस करने से एड्स नही फैलता हैहांलाकि जैसा कि शिल्पा ने कहा कि जरा कुछ ज्यादा ही हो गया था

Comments

Anonymous said…
aisa aur bhi jyada filmo mai hota hai to unko jyada nahi lagta hai jo hum aam public ko apne family ke chote bare sadasyon ke sath dekhna parta hai parantu jab apne sath yeh vastav mai hua to ehsash hua ki gair tune kya kiya aur itna jyada kyon kiya
I mean to say she should learn lesson from this event and follow herself the code of cundoct of Indian Culture.
being a celebrity she should own the moral responsibility and be aware and set examples for future generation.
S.N.Srivastav
Will someone please enlighten me what the heck is Indian Culture?

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

जीवन का कोई मूल्य नहीं

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन