वर्ल्ड कप कि हार

इंडिया कि शर्मनाक हार के बाद अब लगता है हमारे कुछ खिलाडियों को रिटाएर कर देना चाहिऐ क्योंकि सचिन,द्रविड़, सहवाग ,अगरकर ,और हरभजन मे अब वो बात नही है कि ये लोग कोई मैच अपनी काबलियत और अपने अच्छे खेल से जीत सके। ये तो सिर्फ बरमुडा जैसी टीम के ही साथ खेल कर जीत सकते है। अगरकर कि जगह पठान या श्रीसंत को खिलाते और मैच हारते तो कम से कम ये कह कर हर कोई संतोष कर लेता कि इन लोगो को अभी उतना अनुभव नही है। सचिन जैसे खिलाडी अगर रन नही बनाते है तो क्या उन्हें विज्ञापनो मे आने का कोई हक है?
टीम इंडिया जिस पर सारे देश कि आंखें लगी हुई थी ,जिसके लिए सारा देश दुआये माँग रहा था , कोई सबसे बड़ा बैट बना रहा था तो कोई ये साबित करने मे लगा था कि वो ही टीम इंडिया का सबसे बड़ा फैन है। ऐसे खेल प्रेमियों को टीम इंडिया क्या जवाब देगी?
द्रविड़ जो मिस्टर डिपेंडिब्ल के नाम से मशहूर है उनका कैप्टेन बनने के बाद जिस तरह से उनका प्रदर्शन बिगडा है उसे देख कर सचिन कि कप्तानी याद आती है,जो कैप्टेन बनने के बाद खेल ही नही पाते थे।

हमारी टीम के ना तो शुरू के खिलाडी खेलते है और ना बाद के।इंडियन टीम हमेशा सिर्फ एक खिलाडी के(सचिन ) भरोसे ही चलना चाहती है ।आख़िर कब तक?

गुरू ग्रेग के पास क्या इस हार का कोई जवाब है? हर बार उन्हें पुरापुरा मौका दिया गया कि शायद इस बार उनके शिष्य कुछ कर दिखायगे पर ऐसी अपनी किस्मत कहॉ । ना तो गुरू गुड़ हुए ना चेले शक्कर हुए ।

Comments

Ajit said…
Hindi blogs were a rarity . Now the graph is going up fast. But only a few are as interesting as your . Keep it up. By the way your part of India has many more interesting issues to report such as foreigner issue ,development issues can we expect something on that.
Anonymous said…
How far have we traveled down -the gentleman's game now spawns crooks, gamblers and murderers!
mamta said…
शुक्रिया आपके सुझाव के लिए मैं कोशिश करूंगी कि और आपको निराश नही करूंगी .

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

जीवन का कोई मूल्य नहीं

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन